Sidharth Kiara Wedding : कियारा और सिद्धार्थ को लेकर सामने आई कुछ बातें..
कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की। परिवार की मौजूदगी में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने कुछ सालों तक अपने रिश्ते को गुप्त रखा।
PUBLISHED BY – LISHA DHIGE
Table of Contents
Sidharth Kiara Wedding : कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की। परिवार की मौजूदगी में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने कुछ सालों तक अपने रिश्ते को गुप्त रखा। एम्प्रेस रोज कलर के लहंगे में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा भी सिल्वर रंग की शेरवानी में स्टनिंग लग रहे थे। शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। इन तस्वीरों को देखकर जहां फैन्स और सेलिब्रिटीज नवविवाहित जोड़े को बधाई देने लगे, वहीं हमारी नजर किया के बड्स पर पड़ी।
कियारा की इन अंगूठियों पर उनके और सिद्धार्थ के नाम के अक्षर हैं, Sidharth Kiara Weddingजो दोनों के गहरे रिश्ते को दर्शाते हैं। इन्हीं शब्दों के साथ कियारा ने सिद्धार्थ के दिल के सबसे करीब रहे अपने चाहने वाले को खूबसूरत ट्रिब्यूट भी दिया। लेकिन वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। ये है सिद्धार्थ का पालतू ऑस्कर, जिसके चेहरे को कलीरा में बेहद खूबसूरत तरीके से उकेरा गया है।
कियारा के कलीरों में ऑस्कर, रोम और लव स्टोरी
कियारा के इन कलियरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था जो इससे पहले अथिया शेट्टी समेत कई एक्ट्रेसेस के कलीरे डिजाइन कर चुकी हैं।Sidharth Kiara Wedding शादी में कियारा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा और अपने एमराल्ड कलेक्शन की डायमंड जूलरी पहनी थी।
इसे पढ़े : Virat Kohli : क्या टेस्ट में खत्म होगा विराट के 1-1 शतक का सूखा…https://bulandhindustan.com/7310/virat-kohli/
डायमंड का जूलरी सेट, खूबसूरत लगीं कियारा
कियारा के इन कलियरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था जो इससे पहले अथिया शेट्टी समेत कई एक्ट्रेसेस के कलीरे डिजाइन कर चुकी हैं।Sidharth Kiara Wedding शादी में कियारा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा और अपने एमराल्ड कलेक्शन की डायमंड जूलरी पहनी थी।
सिद्धार्थ के डॉग का नाम था ऑस्कर, 2022 में हुई मौत
सिद्धार्थ का अपने पालतू ऑस्कर के साथ काफी गहरा रिश्ता था। वह 11 साल तक अभिनेता के साथ थे। लेकिन फरवरी 2022 में उनका निधन हो गया।Sidharth Kiara Wedding इसके बाद सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर ऑस्कर के लिए एक मार्मिक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने ऑस्कर से खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं। कियारा जानती हैं कि सिद्धार्थ ऑस्कर के कितने करीब थे और उन्होंने अपने कलीरों के जरिए उस प्यार को श्रद्धांजलि दी।
जरूर पढ़े : Turkey-Syria Earthquake: 8 हज़ार से ज्यादा मौतें, अपनों की तलाश में बिलख रहे लोग…https://bulandchhattisgarh.com/11131/turkey-syria-earthquake/
हनीमून मनाने रोम जाएंगे कियारा और सिद्धार्थ? Sidharth Kiara Wedding
रोम सिद्धार्थ और कियारा दोनों की फेवरेट डेस्टिनेशन है और ये कलीरे में भी शामिल था. इतना ही नहीं कियारा के लहंगे में रोम रोम की झलक भी नजर आई। सिद्धार्थ और कियारा पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा। बीच में कुछ तो है, करण जौहर के चैट शो ने इस बात की पुष्टि की।Sidharth Kiara Wedding कहा जाता है कि करण जौहर सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के लिए मैचमेकर बन गए हैं। कियारा और सिद्धार्थ को शादी की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए करण ने दोनों के पहली मुलाकात का जिक्र किया।