Nostradamus Bhavishyavani: नास्त्रेदमस की वो 10 खतरनाक भविष्यवानियां..
Nostredemus Prediction 2023: नास्त्रेदमस की 2023 के लिए ये डरावनी भविष्यवाणियां उड़ा देंगी आपके होश
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
Nostradamus Bhavishyavani : भविष्यवाणियों को लेकर हमेशा इंसान में उत्सुकता रहती है. व्यक्ति जानना चाहता है कि भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है. फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर आज भी चर्चा होती है. वह कविताओं के जरिए भविष्यवाणियां लिखा करते थे.
कहा जाता है कि जो घटनाएं सैकड़ों साल बाद होने वाली थीं, उनकी भविष्यवाणी नास्त्रेदमस ने अपने युग में कर दी थी. कुछ लोग दावा करते हैं कि नास्त्रेदमस की कुछ भविष्यवाणियां सच भी साबित हुई हैं. अब जानिए उन 10 भविष्यवाणियों के बारे में जिनके सच साबित होने पर वाद-विवाद चलता रहता है.
हेनरी-II की मौत
नास्त्रेदमस की पहली भविष्यवाणी हेनरी-II की मौत से जुड़ी हुई है. किंग हेनरी निजी रूप से नास्त्रेदमस को जानते थे. एक खत में नास्त्रेदमस ने उनका फ्रांस के अपराजेय के तौर पर जिक्र किया था. लेकिन हुआ इसके विपरीत. 40 साल की उम्र में हेनरी को दर्दनाक मौत मिली. एक प्रतियोगिता के दौरान सैनिकों का भाला चकनाचूर हो गया और उसके टुकड़े हेनरी की खोपड़ी और आंख में लगे.
संक्रमण के कारण धीरे-धीरे उनको बेहद दर्दनाक मौत नसीब हुई. हालांकि कई लोग दावा करते हैं कि नास्त्रेदमस ने इसके बारे में एक कविता में पहले ही लिख दिया था. नास्त्रेदमस ने लिखा था, ‘जवान शेर, बड़े शेर को हरा देगा, वह सोने के पिंजरे से अपनी आंखें छिदवा लेगा, दो घाव एक क्रूर मौत देंगे.’
जरुर पढ़े – https://bulandhindustan.com/3452/there-will-be-no-night-on-earth-in-fear-of-baba-vengas-prediction/बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से खौफ, धरती पर नहीं होगी रात!
लंदन की आग
लंदन में लगी भयानक आग की भविष्यवाणी भी नास्त्रेदमस ने कर दी थी. उन्होंने कविता में लिखा था- लंदन में न्यायियों के खून से गलती होगी, बीस तीन छह बिजली से जल गया. बूढ़ी औरत ऊंची जगह से गिरेगी, एक ही समुदाय के कई लोग मारे जाएंगे. लंदन की इस आग में 66 लोग मारे गए थे. बीस तीन छह से कई लोग 20X3+6= 66 मानते हैं.
हिटलर पर नास्त्रेदमस ने कही थी ये बात
नास्त्रेदमस ने एक भविष्यवाणी हिटलर पर भी लिखी है. उन्होंने लिखा है-एक लड़का जो गरीबी में जिएगा और जुबान से एक बड़ी आर्मी की अगुआई करेगा. यह पूरे यूरोप से बाहर फैलेगी.’ इसी भविष्यवाणी में एक जगह Hister लिखा है, जो हिटलर जैसा लगता है. लोग मानते हैं कि वे हिटलर के उदय की बात कर रहे हैं.
हिरोशिमा-नागासाकी परमाणु हमला
नास्त्रेदमस ने एक भविष्यवाणी हिटलर पर भी लिखी है. उन्होंने लिखा है-एक लड़का जो गरीबी में जिएगा और जुबान से एक बड़ी आर्मी की अगुआई करेगा. यह पूरे यूरोप से बाहर फैलेगी.’ इसी भविष्यवाणी में एक जगह Hister लिखा है, जो हिटलर जैसा लगता है. लोग मानते हैं कि वे हिटलर के उदय की बात कर रहे हैं.
यूएस राष्ट्रपति की हत्या
20वीं सदी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या. नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी में लिखा है- ‘महापुरुष पर ऊपर से बुराई गिरेगी.’ दरअसल दूर से एक स्नाइपर ने केनेडी को मारा था. इसलिए इसको उनकी हत्या से जोड़ा जाता है. माना जाता है कि केनेडी के हत्यारे ने भी खुद को गोली से उड़ा लिया था.
मंगल पर पहुंचेगा इंसान
नास्त्रेदमस ने मंगल ग्रह को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थीं। उन्होंने दावा किया था कि मंगल ग्रह पर प्रकाश पड़ रहा है। इसको लेकर कई लोगों का मानना है कि नास्त्रेदमस ने मंगल ग्रह पर इंसान के पहुंचने की भविष्यवाणी की है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि मंगल पर पहुंचाने से संबंधित मिशन को बड़ी सफलता मिल सकती है।
तीसरा विश्व युद्ध
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2023 में भी यूक्रेन और रूस के बीच टकराव जारी रहेगा। उन्होंने आशंका जताई है कि यह युद्ध तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है। उनका दावा है कि 2023 में भी यह युद्ध 7 महीने तक चलेगा। कई लोगों का मानना है कि चीन और ताइवान के बीच संघर्ष शुरू हो सकता है। इसके साथ ही मानते हैं कि ताइवान की रक्षा के लिए अमेरिका आएगा और यह एक बड़े युद्ध का रूप लेगा।
ALSO READ THIS – bulandmedia.com/5051/mahakaleshwar-jyotirlinga/ Mahakaleshwar Jyotirlinga : महाकालेश्वर का स्वर्णिम इतिहास !
पोप पर भविष्यवाणी
नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि पोप बदल जाएंगे। अगर यह होता है कि पोप फ्रांसिस के स्थान पर कोई और नया आएगा। नास्त्रेदमस ने कहा है कि पोप फ्रांसिस आखिरी सच्चे पोप होंगे। अगला पोप भ्रष्टाचार करेगा।
बरसेगी आग
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, स्वर्ग की आग शाही महल पर गिरेगी। उन्होंने दावा किया कि सभ्यता की राख से एक नई सभ्यता का उदय होगा। बहुत से लोग इसे दुनिया के अंत के साथ जोड़ते हैं, जबकि कुछ इसकी व्याख्या एक नए विश्व कानून के साथ करते हैं।
दुनिया में आर्थिक संकट
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, दुनियाभर के कई देश आर्थिक संकट से परेशान दिखाई देंगे। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन की जंग के बाद कुछ देशों में लोगों को ठीक से खाना तक नहीं मिलेगा। बेरोजगारी चरम पहुंच जाएगी। लाखों लोग अपनी नौकरियां खो देंगे। इंसान ही इंसान को खाने के लिए दौड़ेगा।