Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
खबर हटके

Mysterious Train: कहानी एक ऐसी ट्रेन की जो सुरंग में जाते ही हुई गायब, 100 साल बाद भी नहीं मिले निशान…

ये पूरी की पूरी रेलगाड़ी कहां चली गई आज तक किसी को कुछ नहीं पता। इस हादसे के बाद रूस, यूक्रेन और जर्मनी में इस ट्रेन के कुछ बोगियां मिली थी लेकिन इससे जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं मिला था।

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Mysterious Train : आजकल सोशल मीडिया पर रहस्य से जुड़े कई नए नए फैक्ट्स आपको रोजाना पढ़ने को मिलते होंगे। इनमे से कुछ फैक्ट्स तो बेहद डरावने और रोचक होते हैं। जैसे बरमूडा ट्राएंगल, स्नेक आईलैंड, सुसाइड फॉरेस्ट, हेल टाउन और भी तमाम रहस्य्मयी जगहें। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रहस्यमयी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं.

Mysterious Train
Mysterious Train

जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा। यह घटना एक रहस्यमयी ट्रेन यात्रा से जुड़ी हुई है। इस ट्रेन में लोग चढ़े भी, ट्रेन अगले स्टेशन तक भी पहुंची लेकिन कभी आपको जानकार हैरानी होगी की ये ट्रेन अपने मंजिल तक नहीं पहुंच पाई। Mysterious Train ट्रेन बीच रास्ते में ही गायब हो गई।

यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/8106/heart-attack-risk/ Heart Attack Risk: Heart Attack के इन 3 संकेतों को कभी नहीं करना इग्नोर, हो सकता है जान का खतरा…

सुरंग में घुसते ही गायब हो गई ट्रेन

तो ये बात सन 1911 की है। इटली में Zanetti रेलवे नाम की कंपनी रेल के नए डिब्बे और इंजन बनाने का काम करती थी। ठीक उसी साल जून में कंपनी ने रेल के लिए कुछ नई बोगियां बनाई थी। जिसका अब ट्रायल होना था। इसके लिए कंपनी ने विज्ञापन जारी कर लोगों को ट्रेन की मुफ्त सवारी करने का न्यौता दिया। यात्रा वाले दिन रोम स्टेशन पर ट्रेन को पूरी तरह से तैयार किया गया। इस ट्रेन में 4 रेलवे कर्मचारी सहित 104 लोग ट्रेन में सवार हुए।

जिसके बाद ये ट्रेन अपनी मंजिल के लिए रवाना हुई। इसी दौरान रास्ते में एक सुरंग पड़ी। ट्रेन जैसे ही उस सुरंग में घुसी अचानक से चारो तरफ धुंआ छा गया और सबसे हैरानी की बात तो ये है की ट्रेन अचानक से गायब हो गई। ट्रेन सुरंग में घुसने के बाद कभी अपने मंजिल तक पहुंची ही नहीं। लोग इस ट्रेन का इंतजार करते रह गए लेकिन यह आज तक किसी को नहीं पता चला कि आखिर ट्रेन गई कहां?

100 साल बाद भी नहीं मिली ट्रेन

इस घटना को घटे अब 100 साल से भी अधिक हो चुके हैं लेकिन आजतक सुरंग में गायब हुई उस ट्रेन का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जाता है कि सुरंग में जब ट्रेन गायब हुई तो ट्रेन में सवार दो यात्री उससे उतरने में Mysterious Train कामयाब रहे। लेकिन जब वे दो लोग मिले तो दोनों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब थी। उन दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

Mysterious Train
Mysterious Train

और जब दोनों की हालत में कुछ सुधार हुआ तो उनसे ट्रेन में घटित हुई उस घटना के बारे में पूछा गया। एक ने तो कुछ भी बताने से साफ़-साफ़ मना कर दिया। वहीं दूसरे ने बताया कि ट्रेन सुरंग में गायब हो गई और वह उस ट्रेन से बाहर कैसे आया उसे नहीं बिलकुल नहीं पता। इस ट्रेन को लोग भूतिया ट्रेन भी कहते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस ट्रेन ने टाइम ट्रैवल किया है और अब ये किसी और दुनिया में ही पहुंच गई है।

ट्रेन से जुड़े कई दावे पर कोई ठोस सबूत नहीं

ये पूरी की पूरी रेलगाड़ी कहां चली गई आज तक किसी को कुछ नहीं पता। इस हादसे के बाद रूस, यूक्रेन और जर्मनी में इस ट्रेन के कुछ बोगियां मिली थी लेकिन इससे जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं मिला था। इसके बाद में एक डॉक्टर का दावा भी सामने आया था। जिसमें उसने कहा था कि उसके अस्पताल में 104 लोग इलाज के लिए आए थे। उनमें से कोई भी कुछ नहीं बोल रहा था। बस सभी यहीं बोल रहे थे कि ट्रेन गायब हो गई.

यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/13108/weight-loss-tricks-in-summer/ Weight loss Tricks in Summer : गर्मी में वजन काम करने के लिए अपनाये, ये कुछ टिप्स !

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button