मनोरंजन

DEEPIKA PADUKONE : आज दीपिका पादुकोण का 37वां जन्मदिन है

DEEPIKA PADUKONE : आज दीपिका पादुकोण का 37वां जन्मदिन है

PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK

DEEPIKA PADUKONE : आज दीपिका पादुकोण का 37वां जन्मदिन है। दीपिका वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन प्लेयर बनाना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपना रास्ता खुद चुना और मॉडलिंग में करियर बनाया। 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम में मलाइका अरोड़ा की सलाह पर फराह खान ने उन्हें शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया। तब से अब तक 15 सालों के करियर में दीपिका ने 37 फिल्मों में काम किया है और वह 52 अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।

इस समय दीपिका फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग में पहनी गई भगवा बिकिनी की वजह से विवादों में हैं। इससे पहले 2018 में फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के रोल की वजह से उन्हें जान से मारने और नाक काटने की धमकी मिल चुकी है लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर कोई असर नहीं पड़ा। आज दीपिका की ब्रांड वैल्यू 400 करोड़ की है और वह 366 करोड़ नेटवर्थ के साथ पति रणवीर सिंह से कमाई में भी आगे हैं।

DEEPIKA PADUKONE
DEEPIKA PADUKONE

कॉन्फिडेंस की कमी के चलते बचपन में नहीं बनाए दोस्त

दीपिका पादुकोण को बचपन में दोस्त बनाने में झिझक होती थी। आत्मविश्वास की कमी के चलते उनके बचपन में कोई दोस्त नहीं बन पाए। हालांकि उन्हें मन ही मन एक हॉलीवुड एक्टर से बेहद प्यार था। DEEPIKA PADUKONE दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो पर क्रश था। वो रोज सोने से पहले लियोनार्डो की तस्वीर को किस किया करती थीं।

Also read :http://bulandhindustan.com/6970/congress-party/Congress Party : कांग्रेस की महारैली में भाजपा पर बरसे नेता.

पिता के दबाव में बैडमिंटन प्रैक्टिस के लिए सुबह 5 बजे उठती थीं दीपिका

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर थे और दादाजी रमेश मैसूर बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी थे। ऐसे में प्रकाश चाहते थे कि उनकी बेटी भी बड़ी होकर एक नामी बैडमिंटन प्लेयर बने। दीपिका पिता की बात मानते हुए रोजाना प्रैक्टिस करने लगीं, हालांकि इसमें उनकी रुचि नहीं थी। इस दौरान दीपिका कई नेशनल चैंपियनशिप का हिस्सा रहीं, वहीं कुछ सालों तक इन्होंने बेसबॉल भी खेला।

DEEPIKA PADUKONE
DEEPIKA PADUKONE

Also read : https://bulandmedia.com/5037/papaya-seeds-benefits/Papaya Seeds benefits : पपीते के बीज के अनगिनत फायदे 

10वीं में लिया बैडमिंटन छोड़कर मॉडलिंग करने का फैसला

पिता के कहे अनुसार उन्हें रोजाना सुबह 5 बजे उठकर बैडमिंटन प्रैक्टिस पर जाना होता था और उसके बाद स्कूल। स्कूल से आकर दीपिका दोबारा प्रैक्टिस में लग जाती थीं। 10वीं तक आते-आते दीपिका समझ चुकी थीं कि वो बैडमिंटन सिर्फ पिता के दबाव में खेलती हैं DEEPIKA PADUKONE और उन्हें इसमें करियर नहीं बनाना है। एक दिन दीपिका ने हिम्मत करके अपने पिता से बैडमिंडन छोड़ने की इच्छा जाहिर कर ही दी। खुशकिस्मती से पिता मान गए और दीपिका ने बैडमिंटन छोड़कर मॉडलिंग में कदम रखा।

DEEPIKA PADUKONE
DEEPIKA PADUKONE

मॉडलिंग के लिए छोड़नी पड़ी पढ़ाई

2004 में दीपिका ने मॉडलिंग करनी शुरू की। शुरुआत में दीपिका फैशन स्टाइलिस्ट और कोरियोग्राफर प्रसाद बिड़ापा के साथ मॉडलिंग करती थीं। DEEPIKA PADUKONE इसी दौरान उन्होंने सोशियोलॉजी की पढ़ाई के लिए इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, लेकिन जब मॉडलिंग के चलते वो पढ़ाई में ध्यान नहीं दे सकीं तो उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

21 साल की उम्र में मुंबई पहुंची थीं दीपिका

लगातार मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिलने पर दीपिका बैंगलोर से मुंबई आ गईं। शुरुआत में दीपिका अपनी आंटी के साथ रहती थीं। 21 साल की उम्र में दीपिका पादुकोण को हिमेश रेशमिया ने अपने गाने, नाम है तेरा में जगह दी। DEEPIKA PADUKONE ये गाना चार्टबस्टर रहा और दीपिका को देशभर में पहचान मिलने लगी।

Also read : https://bulandchhattisgarh.com/10149/green-chilli-benefits/Green Chilli Benefits: 1 हरी मिर्च में है पोषक तत्वों का खज़ाना, जानकर हो जाएंगे हैरान

कैसे मिली पहली हिंदी फिल्म ओम शांति ओम?

दीपिका के मॉडलिंग मेंटॉर वैंडल रॉड्रिक थे, जो मलाइका अरोड़ा के करीबी दोस्त थे। जब फराह खान फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लिए एक फ्रेश चेहरे की तलाश में थीं तो उन्होंने मलाइका से सुझाव मांगा। जब मलाइका की इस सिलसिले में अपने दोस्त रॉड्रिक से बात हुई तो DEEPIKA PADUKONE उन्होंने दीपिका के नाम का सुझाव दिया। मलाइका ने ये नाम फराह खान तक पहुंचाया और बात बन गई।

DEEPIKA PADUKONE
DEEPIKA PADUKONE

15 साल के करियर में कीं 37 फिल्में

ओम शांति ओम फिल्म के लिए दीपिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, DEEPIKA PADUKONE वहीं उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था। फिल्म में दीपिका की आवाज डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष शेट्टी ने डब की थी। 2007 से लेकर अब तक दीपिका करीब 37 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनके पास पठान, जवान, फाइटर जैसी अपकमिंग बड़ी फिल्में हैं।

Also read :bulandhindustan.com/6982/raipur-छत्तीसगढ़-के-अधिकांश-जि/RAIPUR : छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मौसम डगमगाया.

Buland Hindustan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Raipur Ganpati Darshan गुप्त नवरात्रि पूजा विधि Avatars of lord shiva Stationery essential that every student must have MAANG TIKKA Benefits of curd गणेश जी को अर्पित करे ये चीज़ Most Mysterious Places In India 10 Greatest Lamborghini cars ever made शुक्रवार के दिन करे यह 10 उपाय