लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों हुए गिरफ्तार..
लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों हुए गिरफ्तार.
PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK
रायपुर के कोतवाली थाना में ठगी का एक मामला दर्ज हुआ है। जिसमें बदमाशों ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपियों ने कई विभागों में सरकारी नौकरी के नाम पर पैसे वसूल लिए। फिलहाल रायपुर पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर की निवासी तिरिथ बाई भारद्वाज नौकरी की तलाश में थी। उसे 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच श्रुति शर्मा और काव्य वर्मा नाम से 2 अलग अलग नंबरों से फोन किया गया। जिसमें पीड़िता को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने की बात कही गई। जिसके बाद तीरिथ ने अलग अलग किश्तों में 46600 रुपये भेज दिया। पैसे भेजने के बाद कुछ दिनों तक जब पीड़िता को किसी भी प्रकार के नौकरी का जॉइनिंग लेटर और रिप्लाई नहीं आया तो उसे ठगी होने का एहसास हो गया। इसके बाद मामला कोतवाली थाना पहुंचा।
दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में FIR होते ही पुलिस ने जब जांच चालू की तो आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन दिल्ली की मिली। जिसके बाद एंटी क्राइम साइबर यूनिट और कोतवाली पुलिस ने दिल्ली जाकर खोजबीन की। पीड़िता ने जिन खातों में पैसे जमा कराए थे वह सत्येंद्र तिवारी(24) नाम से था। जिसके बाद पुलिस ने सत्येंद्र को पकड़ लिया। आरोपी सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों के साथ वह शशि नगर गार्डन के पास एक अपार्टमेंट किराया से लिया हुआ है। वहां से इनके द्वारा ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा। इस अपराध में रोहन टाक(23),अर्जुन टाक(34), सन्नी डेडा(26) एवं विकास शुक्ला(27) को भी गिरफ्तार किया गया है
देशभर में 50 लाख की ठगी
आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि देश के कई अलग-अलग राज्यों में ठगी की वारदाते की गई है। जिसकी रकम 50 लाख रुपये से ज्यादा है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। आरोपियों के पास से 12 मोबाइल समेत 8 बैंक के ATM कार्ड जब्त कर लिए गए हैं