PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
प्रदेश पर चक्रवाती तूफान का असर पड़ सकता है।
चक्रवाती तूफान के कारण छत्तीसगढ़ का मौसम बदलने वाला हैं प्रदेश के बस्तर और दुर्ग के संभाग में बादल छाये रहेंगे सूचना के मुताबिक ये पाया गया है कि 10 दिसंबर को बारिश का संभावना जताया जा रहा हैं बंगाल की खाड़ी में उठा च्रकवाती 8 दिसंबर को तमिलनाडु पहुंचने वाला है.
और आंन्धप्रदेश के तटीय इलाकों का बरसात का अलर्ट जारी है इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है दक्षिण छत्तीसगढ़ में बरसात हो सकती हैं मंडौस नाम का यह तूफान 2022 का तीसरा चक्रवात है
बरसात के बाद मौसम ठंडा रहेगा…
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 4-5 दिन मौसम का परिवर्तन संभावना नहीं है बादलों के आने के बाद रात का तापमान अपेक्षाकृत गर्म रहेगा एक दिन पहले प्रदेश का तापमान 30.9 सेल्सियस था जो दंन्तेवाड़ा तापमान था बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कवर्धा में रिकार्ड हुआ है
रायपुर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा है सर्दी के मौसम में उत्तर से सूखी और ठंडी हवाओं का आना बरसात की संभावना बढ़ जाती है यह चक्रवात का असर और अन्य राज्यों मे भी असर पड़ सकता है और वहां का वातावरण बिगड़ सकता है इससे पहले भी कई चक्रवात का असर अधिकांश राज्यों को सामना करना पड़ा हैं
और वहां की वातावरण भी चक्रवात के कारण खराब हुआ और ठंड में इस तरह का तूफानी चक्रवात से आना से मौसन बेहाल हो जाता है लोगों पर भी इसका असर देखने को मिलता है खराब वातावरण के चलते इंसानों को काफी सर्दी,खासी और जुकाम से जुझना पड़ता हैं