5 लाख कोरोना वैक्सीन डेढ़ माह में होगी एक्सपायर…
5 लाख कोरोना वैक्सीन डेढ़ माह में होगी एक्सपायर.
PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
प्रदेश में कोरोना के कोवैक्सीन के 5 लाख डोज अगले डेढ़ माह के अंदर एक्सपायर हो जायेंगे। रायपुर मेडिकल कॉलेज जैसे सबसे महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन सेंटर में डेढ़ माह से ताला बंद कर दिया गया है किसी भी श्रेणी का 100 फिसदी का टारगेट पूरा नहीं हुआ हैं।
जानकारी के मुताबिक 94 फिसदी ही पूरा पाया गया हैं बूस्टर डोज का जितना टारगेट रखा गया है उसका 55 फिसदी ही पूरा हुआ हैं पहले डोज तो लगभग 100 फिसदी लगाई गई। इसमें 12 से लेकर 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन में पिछड़े हैं लाखों लोग वैक्सीनेशन लगवानें से बचे हुए है वैक्सीन की दोनो ड़ोज बहुत जरुरी हैं
लोगों को स्वास्थ्य विभाग के संचालक राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा और जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर जिलेवार की एक्सपारी होने वाले डोज की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कहां गया कि वे अभियान चलाकर वैक्सीनेशन करें, ताकि एक्सपायरी होने से पहले ड़ोज उपयोग हो सकें