अंतराष्ट्रीय

CHINA : सुलग रहा है चीन, 5 शहरों में फैली बगावत

China Covid Protest: सुलग रहा है चीन, 5 शहरों में फैली बगावत! इस वजह से लगे नारे- 'कुर्सी छोड़ो शी जिनपिंग' Covid Case in China: चीन (China) में लोग कोविड प्रतिबंधों (Covid Restrictions) से तंग आकर सड़कों पर उतर आए हैं और चीनी सरकार व अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

Protest In China : चीन में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच लॉकडाउन लगाया गया है और इससे लोग भड़क गए हैं. चीन के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और शी जिनपिंग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. चीनी नागरिकों को अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सख्त जीरो कोविड नीति पसंद नहीं आ रही है। हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं और पुलिस का सामना कर रहे हैं। पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में लगी है, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।

Protest In China : Lockdown has been imposed in China amidst increasing cases of Corona virus and this has enraged people. In many cities of China, people have taken to the streets and are protesting against the Xi Jinping government. Chinese citizens are not liking the strict zero covid policy of their President Xi Jinping. Thousands of protesters are on the streets and facing the police. The police is trying to stop the protesters, but the situation is getting out of control. Slogans are being raised against President Xi Jinping in China.

चीन में सबसे बड़ी ‘बगावत’ ( The biggest ‘revolt’ in China )

जानकारी के मुताबिक, बीजिंग और शंघाई समेत चीन के कई शहरों में कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन का विरोध किया जा रहा है. शंघाई में जब हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे तो पुलिस ने उनके साथ सख्ती की। यहां कई लोगों को पुलिस की गाड़ियों में बांध दिया गया। बीजिंग और नानजिंग सहित अन्य जगहों पर छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया।

According to the information, the lockdown imposed due to Covid-19 is being opposed in many cities of China including Beijing and Shanghai. When thousands of protesters took to the streets in Shanghai, the police cracked down on them. Here many people were tied up in police vehicles. Students demonstrated at the university in Beijing and Nanjing, among other places.

लॉकडाउन के कारण 10 लोगों की मौत! ( 10 people died due to the lockdown! )

रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध के बाद चीन के उत्तर-पश्चिम शहर उरुमकी में भी अशांति है। यहां एक टावर ब्लॉक में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। जिसके जिम्मेदार लोग लॉकडाउन के नियम तय कर रहे हैं। हालांकि, चीनी अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि कोविड प्रतिबंधों के कारण लोगों की मौत हुई है।

According to the report, there is also unrest in China’s northwestern city of Urumqi after the protest. Ten people died in a fire in a tower block here. Whose responsible people are deciding the rules of lockdown. However, Chinese officials have denied that the Covid restrictions have resulted in deaths.

शंघाई में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन ( Strong protests in Shanghai too )

बता दें कि शंघाई में शनिवार रात जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां प्रदर्शनकारियों ने खुलकर ‘शी जिनपिंग, पद छोड़ो’ और ‘कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो’ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर भी थे। गौरतलब है कि इस तरह का प्रदर्शन और शी जिनपिंग के खिलाफ खुलेआम नारेबाजी करना चीन में आम बात नहीं है। चीन में सरकार और राष्ट्रपति की सीधी आलोचना करने पर कड़ी सजा दी जाती है।

Please tell that there was a strong protest in Shanghai on Saturday night. Here the protesters openly raised slogans of ‘Xi Jinping, step down’ and ‘Communist Party leave power’. The protesters also had banners in their hands. Significantly, this kind of demonstration and openly raising slogans against Xi Jinping is not common in China. Direct criticism of the government and the president in China is severely punished.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस चीन सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने वालों की तलाश कर रही है। हालांकि, लॉकडाउन के चलते चीन के कई शहरों में नागरिक गुस्से में हैं और सड़कों पर उतर आए हैं. कोविड प्रतिबंधों से नाराज लोगों ने हाल ही में झेंग्झौ से ग्वांगझू तक हिंसक विरोध प्रदर्शन भी किए।

According to the report, the police is looking for those who raised slogans against the Chinese government. However, due to the lockdown, citizens in many cities of China are angry and have taken to the streets. Violent protests from Zhengzhou to Guangzhou were also held recently by people angered by the Covid restrictions.

Buland Hindustan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Raipur Ganpati Darshan गुप्त नवरात्रि पूजा विधि Avatars of lord shiva Stationery essential that every student must have MAANG TIKKA Benefits of curd गणेश जी को अर्पित करे ये चीज़ Most Mysterious Places In India 10 Greatest Lamborghini cars ever made शुक्रवार के दिन करे यह 10 उपाय