Doctor G के लिए आयुष्मान की फीस कर देगी हैरान…
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Ayushmann Khurrana Fees for Doctor G : साउथ की तरह बॉलीवुड में भी एक्टर्स की फीस एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में रिलीज हुई ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं। कभी-कभी अभिनेता किसी फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं, जो उसके बजट का कम से कम 50 फीसदी होता है। आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ आज 14 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। पिछली दो फिल्मों ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘अनेक’ जैसी फ्लॉप फिल्में देने के बाद इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कितना जादू चलेगा, ये तो पता चलेगा सप्ताहांत। बहरहाल, आइए जानते हैं कि बॉलीवुड बॉयकॉट के चलन के बीच आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म के लिए कितने करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
‘डॉक्टर जी’ को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। यानी ये फिल्म 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है. यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों के लिए नहीं है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा दिखा पाती है.
कितनी है आयुष्मान खुराना की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डॉक्टर जी’ का कुल बजट 35 करोड़ है। जबकि इसमें से आयुष्मान ने अपनी 26 फीसदी फीस वापस ले ली है. यानी उनकी फीस नौ करोड़ रुपए है। जानकारी के लिए बता दें की इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप की छोटी बहन अनुभूति कश्यप ने किया है. आयुष्मान के अलावा, फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और शेफाली शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
क्या है डॉक्टर जी का प्लॉट
डॉक्टर जी एक लड़के (उदय गुप्ता) की कहानी है, जो अपनी मेडिकल परीक्षा पास करता है, लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए प्रवेश पाता है। वह इस अध्ययन को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है, लेकिन भाग्य के कारण उसे यह करना पड़ता है और फिल्म उसी विषय के साथ एक सामाजिक संदेश पर समाप्त होती है। डॉक्टर जी के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि डॉक्टर डॉक्टर होता है, चाहे वह पुरुष हो या महिला। स्त्री रोग विशेषज्ञ भी मिल सकते हैं।