तीसरी कक्षा के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, ट्यूशन टीचर का पति गिरफ्तार
Bathinda: खुद लेकर पानी पीने पर तीसरी कक्षा के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, ट्यूशन टीचर का पति गिरफ्तार
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
गांव महाराज में शनिवार को ट्यूशन टीचर के पति ने तीसरी कक्षा के एक बच्चे की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मामले में थाना रामपुरा पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी व गांव निवासी महाराज खुर्द बिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे रविवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे पूछताछ की जा सके.
थाना रामपुरा पुलिस को शिकायत देते हुए ग्राम महाराज खुर्द निवासी वीरपाल कौर ने बताया कि उसका 9 वर्षीय पुत्र एकमवीर सिंह निवासी महाराज खुर्द निवासी अपने ही गांव लखविंदर कौर के साथ ट्यूशन पढ़ता है. आरोपी बिंदर सिंह की पत्नी। मंगलवार को जब वह ट्यूशन से लौटा तो उसकी गर्दन पर खून लगा था और उसकी पीठ पर डंडों से पिटाई के निशान थे। बच्चा बहुत हैरान हुआ। बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया।
बताया जा रहा है कि बच्चे को पंखे से बांधकर लाठियों से पीटा गया. बच्चे ने ट्यूशन टीचर के घर पानी भरकर खुद पी रखी थी। पीड़ित बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदारों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद थाना रामपुरा के प्रभारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि बच्ची की मां के बयान पर आरोपी बिंदर सिंह को बच्चे के ट्यूशन टीचर के पति बिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.