पुतिन को इस राष्ट्रपति ने बर्थडे में क्यों दिया ट्रैक्टर…
पुतिन को बेलारूस के राष्ट्रपति ने बर्थडे गिफ्ट में क्यों दिया ट्रैक्टर, सोवियत काल से है कनेक्शन
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार, 7 अक्टूबर को 70 साल के हो गए। जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे पुतिन के लिए देशभर में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में रूस के पड़ोसी देश बेलारूस ने पुतिन को एक ट्रैक्टर गिफ्ट किया है। ज्ञात हो कि बेलारूस भी सोवियत संघ का हिस्सा था। इन देशों के लिए ट्रैक्टरों का अपना महत्व है।
इसे देखते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके बेलारूसी समकक्ष ने शुक्रवार को उनके 70वें जन्मदिन पर ट्रैक्टर भेंट किया। पूर्व सोवियत संघ के कई देशों के नेताओं ने सेंट पीटर्सबर्ग के कॉन्स्टेंटिन पैलेस में मुलाकात की और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पुतिन को उपहार के रूप में वाहन का प्रमाण पत्र भेंट किया। सोवियत काल से ट्रैक्टर बेलारूस का औद्योगिक गौरव रहा है।
लगभग तीन दशकों तक बेलारूस पर सख्ती से शासन करने वाले लुकाशेंको ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पुतिन को अपने बगीचे में ट्रैक्टर का एक समान मॉडल उपहार में दिया था। यह तुरंत ज्ञात नहीं था कि रूसी राष्ट्रपति ने लुकाशेंको के उपहार पर कैसे प्रतिक्रिया दी।