Ghaziabad : पढ़िए ऐसे अनोखे चोरों के बारे में…..
Ghaziabad: इत्र लगाया... बाल संवारे और आइना निहारा, फिर बदमाश बोला-पिताजी के इलाज में पानी की तरह पैसा बह रहा

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
गाजियाबाद शहर की पॉश कॉलोनी नेहरू नगर थर्ड के ई-ब्लॉक में शुक्रवार को पांच बदमाशों ने दिन दहाड़े उद्यमी रमन सरीन के घर 24 लाख लूट लिए. पिस्टल से लैस बदमाश उद्यमी की पत्नी गीता को चेक देने के बहाने गेट खोलकर अंदर घुस गए। उसके बाद गीता और उनकी बेटी विधि के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर मुंह पर टेप लगाकर 2:10 से 2:50 तक लूटपाट की। मां-बेटी को थप्पड़ मारकर पिस्टल से वार कर घायल कर दिया।
बदमाश 17 लाख रुपये के जेवरात और सात लाख रुपये की नकदी लूट कर बाइक से फरार हो गए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो-दो बाइक और पैदल चल रहे एक-एक बदमाश पकड़े गए हैं। घटना के वक्त गीता और विधि घर में अकेले थे। गीता ने बताया कि ठक-ठक की आवाज सुनकर उसने गेट खोला था तभी दो बदमाश अंदर घुसे। उन्होंने कहा कि वे राम सरीन के नाम से चेक देने आए थे और अंदर घुसने लगे।
दो अलमारी के ताले तोड़े
बदमाशों ने चाबी से अलमारी खोली। दो ताले तोड़े। राम सरीन ने बताया कि बदमाशों ने करीब 17 लाख के जेवर और करीब सात लाख की नकदी छीन ली. बदमाशों के जाने के बाद विधि ने खुद को खोला और बालकनी में आकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया।
24 लाख लूटने वाले बदमाशों ने गीता सरीन को बताया कि उन्हें घर में पूरे एक करोड़ रुपये होने की खबर है. वे अपने पिता के इलाज के लिए लूटपाट करने आए हैं। पिता का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसमें पैसा पानी की तरह बह रहा है।
बिटिया की शादी के लिए रखे थे गहने बाल
राम सरीन ने बताया कि घर में विटिया की शादी के लिए गहने रखे हुए थे। बेटी विधि एक डेंटिस्ट हैं और राजनगर एक्सटेंशन में प्रैक्टिस करती हैं। उसकी शादी चल रही थी। इसके लिए तैयारी कर रहा था। बदमाशों ने सारा माल लूट लिया। कुछ दिन पहले पिता राजकुमार का निधन हो गया था।
इस वजह से शादी में थोड़ी देरी हो गई। घर में सात लाख रुपये भाई विमल सरीन ने रखे थे। उनके पास कुछ काम है। बदमाश उन्हें भी ले गए। कॉलोनी में गेट है, लेकिन गार्ड नहीं है। केवल एक गेट खुला रहता है। बदमाश यहीं से आए और यहां से चले गए।

बाल संवारे, इत्र लगाया
ताने पिस्टल लेकर खड़े बदमाश की नजर कमरे में रखी इत्र की शीशी के पास गई। उसने उसे उठाया और कमीज पर परफ्यूम लगाया और कहा कि वाह बहुत अच्छी महक है, महँगी सौ प्रतिशत है। कंघी उठाकर, बालों में कंघी की और आईने में देखा। इसके बाद उसने फिर से गीता और विधि पर पिस्तौल तान दी।
एसएसपी ने बनाई चार टीम
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि एसपी सिटी, एसपी क्राइम के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व स्वाट समेत चार टीमों का गठन किया गया है. फुटेज देख रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा।