रामायण के साथ हो रहे खिलवाड़ पर बोले ‘राम’…
Adipurush Controversy: रामायण के साथ खिलवाड़ करने वालों पर भड़के 'राम', आदिपुरुष के मेकर्स को सुनाई खरी-खरी
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
‘आदिपुरुष’ के खिलाफ उठी आवाजें तेज हो गई हैं। प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का बयान सामने आया है। अभिनेता ने आदिपुरुष के निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है। पढ़िए क्या कहा रील लाइफ ‘राम’ ने…
अरुण गोविल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मेरे दिमाग में काफी समय से कई चीजें चल रही हैं। लगता है अब समय आ गया है उन बातों को आपके साथ साझा करने का। ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे सभी पौराणिक ग्रंथ और ग्रंथ हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत हैं। यह मानव सभ्यता की नींव है। इसे स्थानांतरित या बदला नहीं जा सकता है। और इससे खेलना या किसी भी तरह से छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है।
अरुण गोविल कहते हैं, संस्कार हमें शास्त्रों से मिलते हैं, जीने का आधार मिलता है। यह हमारी विरासत है जो हमें जीने की कला सिखाती है। हमारी संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृति है। ऐसे में इससे छेड़छाड़ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. कोरोना में दिख रही धार्मिक शक्ति के बारे में बात करते हुए अरुण गोविल कहते हैं, ‘ढाई साल पहले जब कोरोना आया तो हमारी धार्मिक मान्यताएं और मजबूत हुई हैं. इतना ही नहीं जब कोरोना के दौरान एक बार फिर ‘रामायण’ का प्रसारण शुरू हुआ तो उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। हमारी युवा पीढ़ी ने 35 साल पहले बनी रामायण को पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ देखा।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं पर निशाना साधते हुए अरुण गोविल कहते हैं, ‘आपको हमारी नींव, जड़ों और धार्मिक संस्कृति से छेड़छाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. आप रचनात्मकता के नाम पर धर्म का मजाक नहीं उड़ा सकते। वीडियो के अंत में अरुण गोविल ने धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया।