जानिए कौन है टेरर मास्टरमाइंड फरहतुल्ला गोरी ????
Farhathullah Ghori: फरहतुल्ला गोरी के खिलाफ गृह मंत्रालय ने उठाया कड़ा कदम, आतंकी घोषित; टेरर फंडिंग में लिप्त
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Farhathullah Ghori declared as Terrorist : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फरहतुल्ला गोरी उर्फ एफजी के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उसे आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गोरी को आतंकवादी घोषित किया है। आपको बता दें कि फरहतुल्ला गोरी मूल रूप से हैदराबाद के कुरमागुड़ा इलाके की रहने वाला हैं।
फरहतुल्ला गोरी 1994 में भारत से फरार हो गया था
फरहतुल्ला गोरी उर्फ एफजी साल 1994 में भारत से सऊदी अरब भाग गया था और फिर 2015 में पाकिस्तान पहुंचा था। पाकिस्तान पहुंचने के बाद वह जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया था। गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, गोरी इस समय पाकिस्तान में है।
फरहतुल्ला गोरी पर टेरर फंडिंग में लिप्त होने का आरोप
फरहतुल्ला गोरी पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोधी अभियान चलाने का आरोप है। इसके साथ ही गोरी आतंकी गतिविधियों के लिए फंड मुहैया कराने का भी काम करता है। वह भारत में कई आतंकी मामलों में मोस्ट वांटेड है।