Maa Vaishno Devi:नवरात्री में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Maa Vaishno Devi: माता के दरबार में पहले नवरात्र को 40 हजार भक्तों ने टेका माथा, भवन में गूंजते रहे जयकारे
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. यात्रियों की संख्या में भी अचानक इजाफा हुआ। सोमवार को 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराकर माता के भवन में सिर झुकाया. रविवार को यह संख्या 36451 रही। नवरात्रि में भक्तों की संख्या बढ़ने का सिलसिला वर्षों से जारी है। साल दर साल माता के दरबार में नवरात्रि के दिनों में भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
यह वृद्धि पिछले छह साल से लगातार हो रही है। हालांकि, कोरोना काल में यात्रा बंद होने के कारण कटरा में कम श्रद्धालु पहुंचे। जानकारी के मुताबिक साल 2017 में शारदीय नवरात्र में 302057 श्रद्धालु मां के दरबार में शामिल हुए थे. इसी तरह वर्ष 2018 318753 और वर्ष 2019 में शारदीय नवरात्रि में 364254 श्रद्धालुओं ने प्राकृतिक पिंडियों के दर्शन किए थे.
इस साल भी शुरुआती चरण में ही नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या 3.5 लाख के आंकड़े को आसानी से पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है. पहली नवरात्रि पर सुबह से ही रजिस्ट्रेशन हॉल के बाहर भक्तों की कतार लग गई। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा।
वहीं, भवन में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। प्राकृतिक गुफा समेत पूरे भवन में की गई फूलों की सजावट भक्तों को आकर्षित कर रही है। भवन मार्ग पर दिन भर भक्तों के जयकारे गूंजते रहे।
विश्व की खुशहाली के लिए शतचंडी महायज्ञ शुरू
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता वैष्णो देवी भवन में मंत्रोच्चार के साथ शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई. 31 विद्वान पंडितों ने विश्व की समृद्धि की कामना करते हुए यज्ञ प्रारंभ किया। इसमें विशेष रूप से एसडीएम भवन सुधीर बाली मौजूद रहे।
इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड ने नवरात्रि के दौरान सभी भोजनालयों में फल खाने की सुविधा उपलब्ध करायी है. बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग के अनुसार नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को भोजनालयों में उचित मूल्य पर विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियां परोसी जाएंगी।