अंतराष्ट्रीय

पूरी दुनिया का सबसे महंगा अंतिम संस्कार….

शिंजो आबे का होगा सबसे महंगा अंतिम संस्कार, शामिल होने टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की। खबर है कि इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर दुख जताया और भारत-जापान संबंधों को याद किया. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. आबे की जापान के नारा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि पीएम मोदी और किशिदा के बीच बातचीत हुई है. इस दौरान भारतीय पीएम ने स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र और भारत-जापान साझेदारी को मजबूत करने में आबे के योगदान को याद किया. खबर है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

photo – @socilmedia

रविवार को जापान रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था, ‘मैं अपने प्रिय मित्र और भारत-जापान मित्रता के महान समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज रात टोक्यो जा रहा हूं. ‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘सभी भारतीयों की ओर से मैं प्रधानमंत्री किशिदा और श्रीमती अबे के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हम आबे सैन की परिकल्पना के अनुसार भारत-जापान संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे।

दिवंगत एलिजाबेथ द्वितीय से भी महंगा अंतिम संस्कार!

आबे के अंतिम संस्कार को लेकर दुनिया भर में चर्चा है। इधर, जापान में इस कार्यक्रम की लागत को लेकर आलोचना का दौर शुरू हो गया है। खबर है कि जापान सरकार इस पर 166 मिलियन येन खर्च करेगी। ऐसा कहा जाता है कि यह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार की लागत से कहीं अधिक है। इस खर्च को लेकर जापान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि जुटेंगे

भाषा के अनुसार, आबे के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बुडोकन में आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button