जानिये कौन है गेहलोत की विरासत का असली हक़दार…
गहलोत के बाद राजस्थान का पायलट तय नहीं, रेस में आगे चल रहे 4 नाम; चौंकाने वाला हो सकता है फैसला
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
राजस्थान में राजनीति का ऊंट किस तरफ बैठेगा इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावनाओं के बीच लगभग तय हो गया है कि जल्द ही उनका ठिकाना दिल्ली होगा. इधर, राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है.
विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव हो सकता है। 2018 से ‘धैर्य’ से बैठे सचिन पायलट सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान को खासतौर पर राहुल और प्रियंका गांधी पायलट के पक्ष में बताया जा रहा है. हालांकि गहलोत अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं और राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता अपने दांव से हैरान हो सकते हैं.
2020 में हुई बगावत के लिए पायलट को अभी तक माफ नहीं करने वाले गहलोत राजस्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं. राजनीतिक जानकारों की माने तो राहुल गांधी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के संकल्प की याद दिलाए जाने के बावजूद गहलोत राष्ट्रपति बनने के बाद भी राजस्थान में सीएम की कुर्सी अपने पास रखने की एक और कोशिश करेंगे.
गहलोत के मुख्यमंत्री बने रहने के प्रयास और सचिन पायलट के उत्तराधिकारी की दौड़ में सबसे आगे रहने के अलावा कुछ अन्य चेहरों पर भी चर्चा हो रही है. पायलट के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। गहलोत को सीपी जोशी का भी समर्थन प्राप्त है, जो 2008 के चुनाव में सिर्फ एक वोट से हार के कारण मुख्यमंत्री बने रहे। ब्राह्मणों की कथित नाराजगी को दूर करने के लिए पार्टी उन्हें आगे रख सकती है.