विरोधी दारुल उलूम ने कैसे किया YOGI का समर्थन…
Survey of Madarsa :असदुद्दीन ओवैसी की मदरसा राजनीति को बड़ा झटका, दारुल उलूम ने किया मदरसे के सर्वे का स्वागत....
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
दारुल उलूम का ऐलान, मदरसों के सर्वे पर योगी का समर्थन
सरकार के मदरसा सर्वे का देवबंद के दारुल उलूम ने समर्थन किया है. इसके बाद यूपी में मदरसा सर्वे पर सियासत कम होने की उम्मीद है. राज्य में मदरसा सर्वे को लेकर तमाम विपक्षी दलों की ओर से लगातार हमले हो रहे थे. दारुल उलूम ने बैठक में स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर बने मदरसे अवैध हैं. उन्हें हटाया जाना चाहिए।
निजी जमीन पर बने मदरसे ही उचित हैं। दारुल उलूम ने राज्य के मदरसा संचालकों को सरकार की प्रक्रिया में सहयोग देने का ऐलान किया है.
दारूल उलूम देवबंद ने अपना रुख साफ कर दिया
सहारनपुर के देवबंद के दारुल उलूम में रविवार को आयोजित मदरसों के संगोष्ठी में सरकार के आदेश पर दारुल उलूम देवबंद ने अपना रुख स्पष्ट किया. मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी और मौलाना अरशद मदनी ने सभी मदरसा संचालकों से मदरसों के सभी खातों को पारदर्शी रखने को कहा है.
साथ ही सर्वे के दौरान मांगे जाने पर सभी दस्तावेज ठीक से पेश करें। आज की बैठक में ढाई सौ से अधिक मदरसों के जिम्मेदार शामिल हुए।
जांच के नाम पर कोई पैसे मांगे तो प्रशासन को करें सूचित
दारुल उलूम के मोहम्मद मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने मदरसों के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। सर्वे पर उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से जानकारी मिली है कि जांच के नाम पर मदरसा संचालकों से पैसे की मांग की जा रही है. अगर कहीं ऐसा होता है तो वह जिला प्रशासन से संपर्क करें।