रिटायर्ड बुजुर्गों के लिए रेलवे में नौकरी के सुनहरे अवसर
Railway Jobs: रिटायर हो चुके बुजुर्गों को फिर नौकरी देगा रेलवे, जल्द शुरू होने वाली है भर्तियां
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
रेलवे में सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने सभी मंडलों में गति शक्ति इकाइयां (जीएसयू) गठित करने का निर्णय लिया है। इसी इकाई के तहत सेवानिवृत्त पर्यवेक्षकों की ही भर्ती की जाएगी। इन सभी का भुगतान निर्धारित मानदेय पर किया जाएगा। इन पर्यवेक्षकों के अनुभव से रेलवे उनके लंबित मामलों का समय पर समाधान करवाएगा.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गति शक्ति इकाई के गठन के पीछे लंबित कार्यों में तेजी लाना है. रेलवे का मानना है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तय किए जाने वाले मानक के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इससे रेलवे पर कोई विशेष सरचार्ज भी नहीं लगेगा। प्रधान कार्यालय कार्यालय के महाप्रबंधक (पी) अजय कुमार पाठक ने सभी मंडल रेल प्रबंधकों को इस आशय के आदेश जारी कर कहा है कि गति शक्ति इकाई का गठन कर भर्ती जल्द शुरू की जाए.
गौरतलब है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से गति शक्ति परियोजना की घोषणा की थी। इसी क्रम में रेलवे अपने सभी मंडलों में गति शक्ति यूनिट बना रहा है। इस यूनिट में पांच सदस्य होंगे जो सीधे डीआरएम को रिपोर्ट करेंगे। इसके जरिए रेलवे अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेज करने की कोशिश कर रहा है और इस पर फोकस कर काम कर रहा है।