बंगाल में ED का एक्शन धमाका……
बंगाल में ED का एक्शन: गेमिंग ऐप से ठगी का आरोपी आमिर खान फरार, भाई को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में अब मोबाइल गेमिंग एप के जरिए धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने कोलकाता में 6 जगहों पर घंटों छापेमारी की. इस दौरान गार्डन रीच इलाके में निसार अहमद खान नाम के एक ट्रांसपोर्टर के घर से 17 करोड़ 32 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है.
बंगाल में ईडी की छापेमारी जारी है. निसार के बेटे आमिर खान पर मोबाइल गेमिंग एप के जरिए ठगी करने का आरोप है। इस मामले में आरोपी आमिर खान फरार है। उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
आरोप है कि आमिर ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेम ऐप लॉन्च किया था। प्रारंभ में ऐप उपयोगकर्ताओं को कमीशन के साथ पुरस्कृत किया गया था और उन्हें सीधे वॉलेट में शेष राशि निकालने की अनुमति दी गई थी।
शुरुआत में लोगों का विश्वास जीतने के बाद ज्यादा कमीशन का लालच दिया गया. जिससे बड़ी संख्या में यूजर्स ने निवेश किया। आरोप है कि लोगों से अच्छी खासी रकम इकट्ठा करने के बाद सिस्टम अपग्रेडेशन, एलईए से जांच आदि के बहाने अचानक उस ऐप से निकासी रोक दी गई.
इसके बाद एप के सर्वर से प्रोफाइल की जानकारी समेत सारा डाटा भी हटा दिया गया। इसके बाद यूजर्स को ट्रिक समझ में आई। जांच में ईडी को पता चला है कि उक्त संस्था फर्जी खातों का इस्तेमाल कर रही थी.