( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ अभद्रता के आरोप में गिरफ्तार कथित नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज एकजुट नजर आ रहा है. त्यागी समाज की ओर से नोएडा के रामलीला मैदान में रविवार को महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें कई जिलों के लोग शामिल होने का दावा कर रहे हैं. त्यागी समाज की महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने महापंचायत को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया है।
संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के आह्वान पर आज होने वाली महापंचायत का आह्वान किया गया है. त्यागी समाज का आरोप है कि नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा के इशारे पर श्रीकांत शर्मा के खिलाफ गुंडों जैसी कार्रवाई की गई है. उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन ने श्रीकांत शर्मा के साथ अन्याय किया है. उधर ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी की महिलाओं ने श्रीकांत शर्मा के समर्थन में बुलाई गई इस महापंचायत का विरोध किया है.
नोएडा के भंगेल स्थित महर्षि रामलीला मैदान में त्यागी ब्राह्मण सर्व समाज की महापंचायत में विभिन्न जिलों व तहसीलों से बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं. लाउडस्पीकर से श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में नारे लग रहे हैं. यहां पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी को जेल से रिहा कर देना चाहिए. साथ ही गुंडा एक्ट की कार्यवाही को भी गलत बताया। उनकी मांग है कि बहन अनु त्यागी को न्याय मिले।
15 लाख लोगों के जुटने का दावा
इस बीच भंगेल के रामलीला मैदान में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा का दावा है कि आज होने वाली महापंचायत में 15 लाख लोग जुटेंगे. उधर, पुलिस ने महापंचायत को देखते हुए ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी और भंगेल स्थित रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर भी रूट डायवर्जन किया गया है. त्यागी समाज की ओर से यह भी कहा गया है कि आज होने वाली महापंचायत में पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह का हस्तक्षेप न करें. गौरतलब है कि शुक्रवार को मोदीनगर में 40 गांवों की महापंचायत भी बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.