Mukesh Ambani को फिर मिली जान की धमकी
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को फिर से मिली धमकी, कहा- तीन घंटे में पूरे परिवार को खत्म कर देंगे
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस घटना की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के डिस्प्ले नंबर पर आठ धमकी भरे फोन कॉल किए गए। फोन करने वाले ने धमकी दी कि तीन घंटे के भीतर उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया जाएगा।

डीबी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत हुयी दर्ज
रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के अधिकारियों ने डीबी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आज मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले कुल आठ कॉल किए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमें अस्पताल से शिकायत मिली है और हम इसकी जांच शुरू कर रहे हैं.
साल 2021 में भी मिली थी जान से मारने की धमकी
इससे पहले 2021 में मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर 20 जिलेटिन स्टिक वाली एक कार मिली थी। इस गाड़ी में एक नोट भी मिला जिसमें मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। एंटीलिया के पास मिली एसयूवी के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिलीं और ये नंबर प्लेट अंबानी की सुरक्षा में लगी गाड़ियों की नंबर प्लेट से मेल खाती थीं.