जानिये क्या है शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान?
( published by – Seema Upadhyay )
देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वोटिंग हो रही है. यूपी में 403 विधायक विधानसभा भवन में मतदान करेंगे. राष्ट्रपति चुनाव के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा विधायकों के साथ वोट डाला. उन्होंने सभी विधायकों से विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने की अपील की. अखिलेश यादव ने रविवार को गोमती नगर में विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों से पार्टी समर्थित उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करने को कहा.
शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान कहा – नेताजी पर आरोप लगाने वाले का कभी समर्थन नहीं करेंगे
वहीं सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नेताजी मुलायम सिंह यादव पर आईएसआई एजेंट होने का आरोप लगाया था. हम उनका कभी समर्थन नहीं कर सकते। नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने वाले सपा के कट्टर नेता कभी भी ऐसे आरोप लगाने वाले उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने अखिलेश यादव से अपने फैसले पर विचार करने को भी कहा, जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा नेताजी को अपमानित किया है.
भाजपा के कहने पर चाचा शिवपाल ने लिखी थी चिट्टी
वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को चाचा शिवपाल सिंह यादव का लिखा हुआ पत्र मिला और फिर वायरल कर दिया। बता दें कि शिवपाल ने अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा था कि यशवंत सिन्हा ने नेताजी को पत्र लिखा था।