छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, 16 जिलों के लिए येलो वार्निंग

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जशपुर, कोरबा, रायगढ़, नारायणपुर सहित 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है और कई स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) के कारण प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान बस्तर, रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 60 मिमी बारिश चंद्रपुर में रिकॉर्ड की गई है।
बारिश थमने से बढ़ी उमस
पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश कम हुई है। इसके चलते रायपुर सहित कई जिलों में गर्मी और उमस बढ़ गई है। आज भी धूप और उमस की संभावना है, हालांकि बीच-बीच में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
कहां कितनी बारिश हुई
प्रदेश में अब तक 1072.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बेमेतरा में सबसे कम 495.1 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 51% कम है। वहीं, बलरामपुर जिले में सबसे अधिक 1473.7 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 55% ज्यादा है।
कैसे गिरती है बिजली
बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण रगड़ खाने से चार्ज उत्पन्न करते हैं। पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज वाले बादलों की टकराहट से बिजली बनती है। सामान्यत: यह बादलों में ही रहती है, लेकिन कभी-कभी धरती तक पहुंच जाती है। पेड़, पानी, बिजली के खंभे और धातु के सामान इसके कंडक्टर बनते हैं। ऐसे में इनके पास मौजूद व्यक्ति इसकी चपेट में आ सकता है।