पति ने मोमोज में मिलाई बेहोशी की दवा, दोस्तों संग पत्नी का किया गैंगरेप

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से पति-पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने वाला हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को मोमोज में बेहोशी की दवा मिलाकर खिलाई और फिर अपने दो दोस्तों संग मिलकर उसका गैंगरेप किया। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।
हाईवे किनारे मिली थी महिला
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 9 सितंबर को सागर-छतरपुर हाईवे किनारे बेहोशी की हालत में मिली थी। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। राहगीरों की सूचना पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान होश आने पर उसने पुलिस को बयान दिया।
मोमोज में मिलाया था नशा
महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे बाजार ले जाकर मोमोज खिलाए थे। उन मोमोज में नशे की दवा मिलाई गई थी। खाने के बाद वह बेहोश हो गई, जिसके बाद पति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने दोस्तों को भी सौंप दिया। महिला ने बताया कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया और तड़पता छोड़ गए।