इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने भारतीय टीम को लेकर कहा- भारत टी20 का पावरहाउस, इसकी वजह भी बताई
( published by – Seema Upadhyay )
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एश्ले जाइल्स का यह मानना है कि भारत के पास टी20 की बेहद मजबूत टीम है, जो ऊपर से नीचे तक मजबूत ही नजर आती है, जबकि उसके वैकल्पिक खिलाड़ी भी उतने ही सक्षम हैं. भारत ने शनिवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल में मेजबान इंग्लैंड को 49 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त भी बनाई है. भारत ने अपना पहला टी20 मैच भी 50 रन से जीता था, जबकि उस मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं थे. युवा बल्लेबाज दीपक हुडा और सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
एश्ले जाइल्स ने क्रिकइंफो से कहा, भारतीय टीम ऊपर से नीचे तक काफी मजबूत नजर आती है. अगर आप पहले टी20 इंटरनेशनल से दूसरे मैच में हुए बदलाव को देखो, तो आप उस टीम को भी खिला सकते थे और नतीजा समान होता. उन्होंने कहा कि उनका गेंदबाजी आक्रमण देखिए, यह काफी मजबूत है. दोनों टी20 मुकाबलों में भारत ने विकेट गंवाने के बावजूद शुरुआत से लेकर अंत तक आक्रमक रवैया अपनाया और अंतत: यह टीम की जीत का अहम कारण बना.