
समृद्ध किसान, समृद्ध छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना से एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत किसानों को मिलेगा लाभ। पूर्व में धान की फसल ले चुके किसानों को अन्य फसल अपनाने पर ₹11,000 प्रति एकड़ की सहायता साथ ही धान छोड़कर अन्य खरीफ फसलों की खेती पर ₹10,000 प्रति एकड़ की सहायता।
