देश भर में राम नाम की धूम मची हुई है.. हर कोई 22 जनवरी 2024 यानी की रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का इन्तजार कर रहा है ,जगह जगह राम भजन गाये जा रहे है और इसी बिच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ राम भजनों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर के इन राम भजनो को गाने वाले संगीतकारो की तारीफ की है .. और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान श्रीराम का बेहद ही प्यारा भजन शेयर किया है. इस भजन को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा,अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है. इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए.
बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले स्वस्ति मेहुलस, जुबिन नौटियाल, पायल देव, मनोज मुंतशिर सहित कई गायकों के भजन भी शेयर कर चुके हैं.