LPG Price: अब सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर, करो सिर्फ एक आसान काम…
LPG Cylinder in 500 Rupees: गैस सिलेंडर (LPG Cylinder)के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. दूर-दराज गांवों में तो लोगों ने सिलेंडर को बाधकर रख दिया है.
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
Table of Contents
LPG Price : गैस सिलेंडर के दाम तो इन दिनों जैसे आसमान ही छू रहे हैं. इससे दूर-दराज गांवों में तो लोगों ने अब सिलेंडर को बाधकर रख दिया है. क्योंकि सिलेंडर के दाम ने पिछले एक साल में 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई हैं. LPG Price जो सिलेंडर कभी 600 रुपए में आसानी से मिल जाता था.
ही अब उसकी कीमत 1100 रुपए तक पहुंच गई है. लेकिन यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं तो अब आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है. क्योंकि राजस्थान में बीपीएल कार्ड धारकों को एलपीजी गैस सिलेंडर अब सिर्फ 500 रुपए में मिल जाएगा. आपको बता दें कि ये लाभ सरकार ने मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत पात्रों को दे रही है.
610 रुपए की मिलेगी सब्सिडी
आपको बता दें कि इस सब्सिडी सुविधा का लाभ सिर्फ राजस्थान के लोगो को ही मिलने वाला है. क्योंकि मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना राजस्थान सरकार ने पहले अपने राज्य में ही शुरू की है. आपको ये भी बता दें कि बीपीएल कनेक्शन धारकों के अकाउंट में 610 रुपये की सब्सिडी भी भेजी जाएगी.
यह भी पढ़े – bulandchhattisgarh.com/12598/rahul-gandhi-2023/ Rahul Gandhi 2023: अब सूरत कोर्ट में अपनी सजा के खिलाफ अपील करेंगे राहुल गाँधी…
जिससे सिलेंडर की कीमत अब सिर्फ 500 रुपए ही शेष रह जाएगी. क्योंकि वहां गैस सिलेंडर का रेट 1150 रुपए तक है. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंट्शन भी करना होगा. उसके बाद सब्सिडी सीधी आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी.
1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है सुविधा
मिली हुई जानकारी के मुताबिक यदि आप सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट को जनधन खाते से लिंक कराना बेहद जरूरी है. क्योंकि सब्सिडी की धनराशि इसी खाते में ही भेजी जाएगी. लेकिन अपना बैंक अकाउंट आप तभी जन आधार से लिंक कराएं, तब आप बीपीएल या उज्जवला योजना के अंतर्गत आते हों. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़े – http://bulandhindustan.com/7911/surya-grahan-2023/ Surya Grahan 2023 : इन 4 राशियों पर बरसने वाले है, सूर्य ग्रहण के प्रकोप !