PUBLISHED BY- PIYUSH NAYAK
26 साल के कुलदीप सेन रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट कुलदीन सेन ने झटके, रीवा के हरिहपुर गांव निवासी कुलदीप ने 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु किया था.उन्होंने सोमवार को चयन की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी
बात 2011-12 की है तब कुलदीप जिला स्तरीय टीम में चुने गये थे उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सिंगरोली जाना था तब जाकार कुलदीप ने मां से 500 रुपए मांगे और मां ने पिता से जाकर कह दिया।
तब जाकर पिता को पता चला की कुलदीप क्रिकेट खेलता है कुलदीप के छोटे भाई जगदीश बताते हैं कि भैया लॉकडाउन के दौरान प्रैक्टिस नहीं होने के कारण परेशान रहते थे कुलदीप यादव राजस्थान रॉयल टीम का भी हिस्सा है