ज्ञानवापी में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग पर फैसला टला
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग पर फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को सुनवाई
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष द्वारा ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक परीक्षण की मांग पर वाराणसी की अदालत ने आज अपना फैसला नहीं सुनाया. कोर्ट का फैसला टाल दिया गया है और अब अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। सर्वे के दौरान कथित तौर पर बरामद शिवलिंग उसकी संपत्ति है या नहीं, कोर्ट ने वैज्ञानिक जांच पर जांच की मांग की है। आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कार्बन डेटिंग मामले पर अपना आदेश 7 अक्टूबर तक सुरक्षित रखा था. वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील ने भी कोर्ट में आपत्ति जताई थी।
Gyanvapi Case Verdict on Carbon Dating of Shivling UPDATES:
ज्ञानवापी मामले में फैसला टाल दिया गया है। कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं, यह आज तय नहीं होगा। इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को है। जिला जज ने आज कहा कि उन्हें अभी भी कई मामले निपटाने हैं। इस वजह से आज उन्होंने हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष से एक बार बात करने के बाद 11 अक्टूबर का समय दिया है.
ज्ञानवापी पर फैसला आने से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की तीन प्रमुख मांगें
·पूजा करने का अधिकार मिले
·मुस्लिमों को एंट्री ना मिले
·पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए
फैसले से पहले काशी में पूजा-पाठ
फैसले से पहले ही वाराणसी में पूजा का दौर शुरू हो गया है. वाराणसी के पांडेयपुर स्थित काली मंदिर में हिंदू संगठन के लोग हवन कर रहे हैं। आयोजन राम सिंह ने कहा कि कार्बन डेटिंग की मांग पर फैसला हिंदू पक्ष में आया, इसलिए हिंदू पक्ष की ओर से मां काली की पूजा-अर्चना की गई और हवन किया गया.
फैसले से पहले मुस्लिम पक्षकार के वकील ने क्या कहा
मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की रक्षा की बात कही थी, तब जिला अदालत में मामले की सुनवाई का कोई मतलब नहीं है. हम फैसले के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।