अब स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी भगवत गीता..
Karnataka News: अब छात्रों को पढ़ाई जाएगी भगवत गीता, स्कूलों व कालेजों के नए सत्र में होगा शामिल
( published by – prakash shriwas )
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के छात्रों को अब भगवद गीता पढ़ने की आवश्यकता होगी। इसी क्रम में यहां के स्कूल-कॉलेजों में शुरू हो रहे नए सत्र में भगवद गीता के अध्ययन को शामिल करने की बात कही गई है. यह बात शिक्षा मंत्री ने सोमवार को विधानसभा में कही।
शिक्षा मंत्री ने कहा, “हम नए अध्ययन सत्र में भगवद गीता को शामिल करने की योजना बना रहे हैं। इसकी शिक्षा नैतिक शिक्षा के तहत दी जाएगी। यह चर्चा जारी है। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और हम जल्द ही इस पर फैसला लेंगे। दरअसल, आज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एमएलसी एमके प्रणेश (एमके प्रणेश) ने शिक्षा मंत्री से एक सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा, ‘सरकार ने कहा कि कर्नाटक में छात्रों को भगवद गीता सिखाने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
क्या भगवद गीता सिखाने से हिचकिचा रही है सरकार? सरकार ने पहले इसमें दिलचस्पी दिखाई थी जो बयान जारी करते समय हवा हो गई, ऐसा क्यों? यह मामला विभिन्न अल्पसंख्यक समूहों के बीच विवाद पैदा कर सकता है क्योंकि कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी जब शिक्षा मंत्री ने पहले इसकी घोषणा की थी।
विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा, “हम हिंदू धर्म में विश्वास करते हैं और अन्य धर्मों का समान रूप से सम्मान करते हैं। हमें बच्चों को भगवद गीता, बाइबिल, कुरान सिखाने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन बच्चों को समान शिक्षा मिलनी चाहिए।