BPSC 67th Prelims Admit Card 2022….
BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को उनके एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए आज यानी 20 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा. परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इन आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
बता दें कि पहले परीक्षा 21 सितंबर को होनी थी और इसके लिए एडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी किए जाने थे। हालांकि, आयोग ने बाद में जानकारी दी कि परीक्षा 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है और 20 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद नोटिफिकेशन बार को चेक करें और एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके साइन इन करें.
स्टेप 4: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड सभी दिशानिर्देशों के साथ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे तक पहुंचना होगा.