छत्तीसगढ़
SIR कार्य में लापरवाही: महासमुंद में 9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है। इसी दौरान महासमुंद जिले में SIR कार्य में लापरवाही सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
निर्देशों के अनुपालन में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त 9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई सिविल सेवा आचरण नियम 1965 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के प्रावधानों के तहत की गई है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।







