छत्तीसगढ़
पत्रकारों से मारपीट और झूठे FIR के विरोध में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा गुरुवार को दुर्ग जिले में पत्रकारों से मारपीट एवं झूठे FIR दर्ज कराने के विरोध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में कार्यरत एक अधिकारी द्वारा पत्रकारों के साथ की गई मारपीट, झूठे प्रकरण दर्ज कराने तथा पुलिस द्वारा बुलंद छत्तीसगढ़ समाचार पत्र के संपादक के घर पर की गई विधिविरुद्ध कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस प्रकार की घटनाएं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार हैं और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। एसोसिएशन ने दोषियों पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।







