पाकिस्तान में हिंसा: गाजा युद्धविराम के विरोध में सैकड़ों वाहन जलाए, पुलिसकर्मी की हत्या

इस्लामाबाद। गाजा में युद्धविराम के बाद जहां लोग राहत और खुशी मना रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में हालात बिगड़ गए हैं। कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम का विरोध करते हुए सड़कों पर हिंसा भड़का दी है।
लाहौर और उसके आसपास के इलाकों में TLP कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों वाहनों में आग लगा दी, पुलिस पर हमला किया और जमकर तोड़फोड़ की। हिंसक झड़पों के दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों का मकसद इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर फिलिस्तीन के समर्थन में रैली करना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, झड़पों में TLP प्रमुख साद रिजवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पार्टी का दावा है कि पुलिस की गोलियों से रिजवी को कई चोटें आईं और उनकी हालत नाजुक है। कुछ ही समय पहले TLP ने उनका एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वे पुलिस से गोलीबारी रोकने और बातचीत की अपील करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीछे से गोलियों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जले हुए वाहन, खून से लथपथ प्रदर्शनकारी और भारी तबाही के दृश्य नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को हिंसा उस वक्त शुरू हुई जब प्रदर्शनकारियों ने उन कंटेनरों को हटाने की कोशिश की, जिन्हें सुरक्षा बलों ने रास्ता रोकने के लिए लगाया था। लाहौर और मुरीदके के बीच कई स्थानों पर पुलिस और TLP समर्थकों के बीच सीधी भिड़ंत हुई। फिलहाल पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।