
रायपुर। राजधानी रायपुर में अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश व्यापारी के पास रखे करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
यह मामला सदर बाजार स्थित जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन के बाजू, राजधानी पैलेस का है। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने व्यापारी को पहले बेहोश करने के लिए संदिग्ध वस्तु सुंघाई, फिर तिजोरी में रखे चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने व्यापारी की दिनचर्या पर पहले से नजर रखी थी और पूरी योजना बनाकर चोरी को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस वारदात ने शहर के सर्राफा व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।