‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा में गरजे सचिन पायलट, भूपेश बघेल ने भी साधा भाजपा पर निशाना

राजनांदगाँव। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ यात्रा का तीसरा दिन रहा। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला।
सचिन पायलट का BJP और चुनाव आयोग पर निशाना
राजनांदगांव और दुर्ग की सभाओं में सचिन पायलट ने मोदी सरकार को “वोट चोर” बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत दिए, लेकिन आयोग ने उल्टा उन्हें नोटिस जारी कर दिया। वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी आरोप लगे, लेकिन उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला।
सभा के दौरान अजान की आवाज आने पर पायलट ने लगभग डेढ़ मिनट का मौन रखकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वोट चोरों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
भूपेश बघेल के आरोप
इसी सभा में भूपेश बघेल ने भी चुनाव आयोग को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई। किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया, तो किसी का नाम तीन-तीन बार जोड़ा गया। एक ही घर से सैकड़ों नाम तक दर्ज किए गए।
बघेल ने कहा कि वोट चोरी पर चुनाव आयोग चुप रहा, लेकिन जवाब भाजपा देती रही। उन्होंने बिजली मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा कि कांग्रेस सरकार में बिजली बिल नहीं बढ़ाए गए थे, लेकिन भाजपा ने आते ही दरें बढ़ा दीं। “बिजली बिल हाफ योजना” बंद कर दी गई और अब प्रदेश में वोल्टेज कम होने और बार-बार कटौती की समस्या है। किसान, मजदूर और आम जनता त्रस्त हैं। साथ ही कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं और जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है।