दिल्ली इलाज के लिए जा रहे फौजी के पिता की नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मौत

प्रयागराज। इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे एक फौजी के पिता की सफर के दौरान नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मौत हो गई। प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर शव को उतारा गया तो स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की पत्नी मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
बक्सर (बिहार) निवासी बरमेश्वर प्रसाद (61) हृदय रोग से पीड़ित थे। बेटे अर्जुन ने बताया कि पहले उनका इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने सलाह दी कि उन्हें दिल्ली के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाए। इसी वजह से बुधवार सुबह बेटा अर्जुन, मां मंजू देवी और पिता बरमेश्वर प्रसाद दानापुर से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बी-4 कोच से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
सुबह 6:20 बजे ट्रेन दानापुर से चली। सफर के दौरान बरमेश्वर की तबीयत बिगड़ती चली गई और प्रयागराज आने से पहले ही उनकी मौत हो गई। ट्रेन जब दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची तो शव को उतारा गया। स्टेशन पर मौजूद यात्री यह मंजर देखकर भावुक हो उठे।
अर्जुन ने बताया कि उनके बड़े भाई अनिल सिंह फिलहाल सेना में तैनात हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।