सक्ती जिले में जहरीली शराब से दो युवकों की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सोमवार को जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई। शराब पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए थे। उन्हें परिजन सारंगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान आधे घंटे में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद करही गांव के लोगों ने मंगलवार को बिर्रा चौक के पास चक्काजाम कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि शराब में जहर मिलाया गया था। गुस्साए लोगों ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं।
मृतकों की पहचान मनोज कश्यप और सूरज यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवकों ने शराब कहां से खरीदी थी।
इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत की घटनाएं हो चुकी हैं। बिलासपुर में 7, जांजगीर-चांपा में 2 और कोरबा में 3 लोगों की मौत इसी तरह हुई थी।