देश के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत की‘Hindustan Aeronautics Limited’, और फ्रांस की ‘Safran Helicopter Engines’ एक joint venture के तहत high power engine के design और development पर काम रहे हैं। इस joint venture को “सफल” नाम दिया गया है। मैं समझता हूं, कि इसका सिर्फ नाम ही ‘सफल’ नहीं है, बल्कि यह joint venture, अपने प्रयासों में भी सफल होगा, और defence manufacturing के क्षेत्र में दोनों देशों के लिए, skill और experience को बढ़ाने में भी मददगार सिद्ध होगा
Related Articles
Check Also
Close