रायपुर । विष्णुदेव सरकार के तीन महीने पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस ने अलोकप्रियता का आरोप लगाया है। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा मेंं कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, सरकार महज तीन महीने में अलोकप्रिय हो गई है। अपराध और अपराधी बेलगाम हो गए हैं।मासूम बच्चियों के साथ अनाचार हो रहा।
उन्होने कहा कि महतारी वंदन योजना में सरकार ने धोखा किया।दावा है की 68 लाख लोगों को महतारी वंदन का लाभ,जबकि केवल 25 लाख को ही लाभ मिला है।सरकार के आंकड़े खुद उनकी विज्ञप्ति से झूठे साबित हो रहे।18 लाख के आवास का दावा लेकिन एक भी आवासहीन के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला।
शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार के बाद नक्सली घटनाएं बढ़ी, गृहमंत्री रणनीति को लेकर खुद कन्फ्यूजहै।पिछले तीन महीनों में छत्तीसगढ़ में रेत के दामों में तीन गुना बढ़ोतरी, किसान रोज आत्महत्या कर रहे। राजनांदगांव में पिछले तीन दिनों में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली है।