रायपुर । रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से राम जन्मभूमि अयोध्या जाने वाली ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेन 14 फरवरी को अपराह्न 1 बजे रायपुर से रवाना हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छत्तीसगढ़ के रामभक्तों को श्री रामलला का दर्शन कराने आस्था स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 7 से रवाना हुई। इस आस्था ट्रेन से छतीसगढ़ के लगभग साढ़े 13 सौ राम भक्त राम लला के दर्शनों के लिए रवाना हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद सुनील सोनी, विधायक कौशिक, राजेश मूणत, ख़ुशवंत साहेब, अनुज शर्मा भी मौजूद थे। सबसे पहले रायपुर संभाग के सभी विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राम भक्तों का अभिनंदन-स्वागत किया, फिर पूजा-पाठ के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।