छत्तीसगढ़ जितना सुंदर राज्य है, उतनी ही सुंदर और साफ यहां की प्रकृति है. और उतने ही साफ यहां रहने वालों का दिल भी है. यहां चारों ओर जंगल, पहाड़ और नदियां और खूबसूरत घाटियां हैं. लेकिन ये घाटियां बेहद खतरनाक हैं. तीखे मोड़ और अंधे रास्ते यहां वाहन चालकों की परेशानी को बढ़ा देते हैं. केशकाल घाटी घने वन क्षेत्र, पहाड़ियों तथा खूबसूरत घुमावदार मोड़ों के लिए प्रसिद्ध है। इसे तेलिन घाटी के नाम से भी जाना जाता है।
यह घाटी कांकेर से कोंडागांव मार्ग पर स्थित है. यह एक बेहद खतरनाक घाटी है. यहां आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक चलना होगा. इस घाटी में आए दिन सड़क दुर्घटना होते हैं. वहीं ये देखने में बेहद खूबसूरत हैं. अब समय के साथ यहां की सड़कों की स्थिति में सुधार आया