राष्ट्रीय

Most Expensive Hotel In India : कुछ ऐसे होटल जिसके किराए से खरीद लोगे दो iPHONE 14 PRO MAX…

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Most Expensive Hotel In India : घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक बहाना ही काफी होता है और वे नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने निकल पड़ते हैं। देश और दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जिनका सपना बहुत से लोग देखते हैं। लेकिन कुछ समय के लिए भारत पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बना। इसलिए यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसे कई पर्यटक हैं जिन्हें यात्रा करने और रहने के लिए एक लक्ज़री ठहरने की आवश्यकता है। लेकिन जो आप नहीं जानते होंगे वह यह है कि देश में ऐसे होटल हैं जहां आप एक रात के किराए पर एक चमकदार नई कार खरीद सकते हैं। आइए और जानें सबसे महंगे होटलों के बारे में जो लग्जरी के साथ-साथ आपकी जेब भी ले लेंगे।

1. राजस्थान के जयपुर में रामबाग पैलेस

Most Expensive Hotel In India
Most Expensive Hotel In India

वैसे तो राजस्थान में कई ऐसे होटल या महल हैं जहां रहने के दौरान आपको राजा या महाराजा जैसा महसूस होगा। लेकिन हम बात कर रहे हैं राजधानी जयपुर के भवानी सिंह रोड पर स्थित रामबाग पैलेस की। इस होटल में एक रात ठहरने के लिए आपको 40 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि एंट्री फीस 24 हजार रुपए है। कृपया ध्यान दें कि इस होटल की स्थापना 150 वर्ष से अधिक पुरानी है। यह 1835 में होना था। इसका मतलब है कि यह होटल लगभग 200 साल पहले बनाया गया था।

इसे पढ़े : Must Visit Place 2023 : अगर ट्रेवलिंग का रखते है शौक तो जरूर जाये भारत के इन 10 जगहों पर !

https://bulandhindustan.com/7408/must-visit-place-2023/

2. उम्मेद पैलेस 

Most Expensive Hotel In India
Most Expensive Hotel In India

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि राजस्थान में ऐसी कई जगहें हैं जहां रहने पर आपको राजा जैसा अहसास होगा। ऐसा ही एक होटल है जोधपुर का उम्मेद भवन। यह शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बना है। यहां से नज़ारा ज़रूर देखने लायक होता है। यह महल तीन भागों में बंटा हुआ है। उनमें से पहला शाही निवास है, जहां केवल रियासतें निवास करती हैं। दूसरा हिस्सा लग्जरी होटल है जहां पर्यटक ठहरते हैं और तीसरा हिस्सा म्यूजियम है। किराए की बात करें तो आपको प्रति रात न्यूनतम 21 हजार और अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

3. ताज लेक पैलेस 

Most Expensive Hotel In India
Most Expensive Hotel In India

राजस्थान के तीसरे सबसे बड़े शहर उदयपुर का ताज लेक पैलेस भी देश का एक बहुत लोकप्रिय होटल है। यह वास्तव में पानी के बीच में बना है। होटल के चारों ओर आपको बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देगा। चूंकि यह एक महल है, इसलिए यहां रहने वाले भी शाही महसूस करते हैं। इसकी स्थापना 1743 में महाराणा जगत सिंह ने की थी। यहां एक रात ठहरने का खर्च न्यूनतम 17 हजार और अधिकतम 3.8 हजार रुपये है। यहां आने वाले पर्यटकों का पारंपरिक गीत, नृत्य और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाता है।

4. उदयपुर का ओबेरॉय उदय विलास

Most Expensive Hotel In India
Most Expensive Hotel In India

उदयपुर का एक और होटल देश के सबसे महंगे होटलों में शुमार है। यह भी एक शाही महल है, जो अब पर्यटकों के ठहरने के लिए तैयार है। यह होटल भी पिछोला झील के किनारे बना हुआ है। यहां एक रात ठहरने के लिए न्यूनतम 26 हजार रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये देने होंगे।

5. कुमारकोम लेक रिजोर्ट

Most Expensive Hotel In India
Most Expensive Hotel In India

मालदीव के बारे में तो आपने देखा या सुना होगा। लेकिन भारत में ही मालदीव की तर्ज पर बना कुमारकोम लेक रिजॉर्ट आपका मन मोह लेगा। यह भारत के सबसे महंगे बीच रिसॉर्ट्स में से एक है। खास बात यह है कि यहां मेहमानों को बेहतरीन व्यंजनों के अलावा स्पेशल स्पा ट्रीटमेंट, स्वीमिंग पूल और विभिन्न गतिविधियां भी मुहैया कराई जाती हैं। एक रात ठहरने की न्यूनतम कीमत 12,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये है।

जरूर पढ़े : Jamshedpur Ram Mandir : राम मंदिर बनाने से जमशेदपुर में लगे चार चाँद !!

https://bulandmedia.com/5860/jamshedpur-ram-mandir/

6. ताज फलकनुमा पैलेस

Most Expensive Hotel In India
Most Expensive Hotel In India

हैदराबाद को निजामों का शहर भी कहा जाता है। यहां का ताज फलकनुमा पैलेस भी देश के बड़े होटलों में गिना जाता है। इस होटल में कुल 60 कमरे और 10 सुइट हैं। खास बात यह है कि इस होटल में एक रात का किराया न्यूनतम 24 हजार रुपये और अधिकतम 40 लाख रुपये है।

7. द लीला पैलेस 

Most Expensive Hotel In India
Most Expensive Hotel In India

राजधानी दिल्ली में स्थित होटल लीला पैलेस देश के सबसे महंगे होटलों में से एक है। इस होटल के अंदर के तीन रेस्टोरेंट काफी मशहूर हैं। इनके नाम जमवार, मेगू और ली सिर्क हैं। इस होटल में ठहरने की बात करें तो एक रात का न्यूनतम किराया 11 हजार रुपये है जबकि अधिकतम किराया 3.5 लाख रुपये है।

Buland Hindustan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुप्त नवरात्रि पूजा विधि Avatars of lord shiva Stationery essential that every student must have MAANG TIKKA Benefits of curd गणेश जी को अर्पित करे ये चीज़ Most Mysterious Places In India 10 Greatest Lamborghini cars ever made शुक्रवार के दिन करे यह 10 उपाय 10 unusual fruits