Rishbh Pant : लंदन में हो सकती है पंत के लिगामेंट की सर्जरी..
Rishbh Pant : लंदन में हो सकती है पंत के लिगामेंट की सर्जरी..
PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK
Rishbh Pant : कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का लिगामेंट सर्जरी लंदन में हो सकता है। बुधवार को ही उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया था, ताकि उनका सही से इलाज हो सके। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंत जैसे ही घावों से उबरते हैं तो डॉक्टर उनकी लिगामेंट सर्जरी को लेकर फैसला करेंगे। हम उनकी वापसी के बारे में तब बात करेंगे, जब वे 100 फीसदी ठीक हो जाएंगे। पंत टेस्ट चैम्पियनशिप, आईपीएल सहित सात बड़े टूर्नामेंट को मिस करेंगे। वे जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज, मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज, अप्रैल-मई में आईपीएल, जून में टेस्ट चैम्पियनशिप (भारत क्वालिफाई करता है तो), जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के अलावा सितंबर में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे। वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर कप्तानी संभाल सकते हैं।
पंत का इलाज मुंबई में दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में जारी
पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में चल रहा है। डॉ पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं।
दिल्ली से घर जाते वक्त 30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। Rishbh Pant एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक झपकी लगने से यह हादसा हुआ था।
चश्मदीद बोले- हाईवे के गड्ढे से 5 फीट उछली थी मर्सिडीज
इस हादसे के चश्मदीदों ने भास्कर को बताया था कि पंत की मर्सिडीज करीब 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। उसने एक गाड़ी को ओवरटेक किया। फिर सामने एक गड्ढा आ गया। इससे उनकी कार 5 फीट तक उछलकर पहले बस से टकराई… फिर डिवाइडर से और घिसटते हुए उसमें आग लग गई। Rishbh Pant कार से निकलकर पंत रोड डिवाइडर पर ही बैठे हुए थे।
एक्सपर्ट्स बोले- रिकवरी में लंबा समय लग सकता है
हादसे में पंत को पांच जगह चोटें आई हैं। इनमें माथा, दाहिने हाथ की कलाई, दाहिने पैर का घुटना, टखना और अंगूठा शामिल हैं। घुटने, टखने और कलाई की चोट अहम है, Rishbh Pant क्योंकि इनका इस्तेमाल विकेट कीपिंग के लिए जरूरी है।
Also read : https://bulandchhattisgarh.com/10239/eye-care-tips/Eye Care Tips: इन 9 चीज़ों से बढ़ाये अपने आँखों की रौशनी…
पूर्व इंटरनेशनल विकेटकीपर नमन ओझा कहते हैं कि यदि घुटने के लिगामेंट फट जाए तो रिकवरी में टाइम लगता है। घुटने की सामान्य-सी चोट से रिकवर करने में कम से कम 6 और ज्यादा से ज्यादा 8 हफ्ते लगते हैं। विकेटकीपिंग में हर पॉइंट मैटर करता है। चोट कहीं की भी हो, प्रभावित करती है। फिर चाहे वह उंगली की चोट ही क्यों न हो। पंत के तो चोट कलाई, घुटने और टखने तीनों जगह लगी है। वापसी में टाइम लगेगा। हालांकि वह युवा है…जल्दी रिकवरी भी हो सकती है।
सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को आज देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई ले लाया गया। यहां कोकिलाबेन अस्पताल में उनका आगे का इलाज होगा। Rishbh Pant भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर कहा है कि अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत का ट्रीटमेंट होगा। डॉ पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं।
ICU से बाहर आए पंत
कार एक्सीडेंट में घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ICU से बाहर आ गए हैं। हालांकि, Rishbh Pant उनके घुटने, टखने और अंगूठे की चोट पर सस्पेंस बरकरार है। इनका MRI स्कैन नहीं हो सका है। इसकी वजह यह है कि इन जख्म वाली तीनों जगहों पर ब्लड क्लॉटिंग और स्वैलिंग है।
Also read : http://bulandhindustan.com/7040/rashifal-पौष-पूर्णिमा-पर-इन-राशिय/Rashifal : पौष पूर्णिमा पर इन राशियों के तरक्की के खुलेंगे नए द्वार