Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
व्यापार

Anant Ambani : 10 मिनट के लिए मीका ने लिए डेढ़ करोड़

Anant Ambani : 10 मिनट के लिए मीका ने लिए डेढ़ करोड़

PUBLISHED BY-PIYUSH NAYAK

Anant Ambani : बिलेनियर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 29 दिसंबर को राधिका मर्चेंट के साथ इंगेजमेंट हो गई। इस सेरेमनी में कई बॉलीवुड सेलीब्रिटिज ने शिरकत की। सितारों से सजी इस शाम में सिंगर मीका सिंह ने अपने गानों से चार चांद लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस सेरेमनी में सिर्फ 10 मिनट की परफॉर्मेंस दी लेकिन इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए फीस चार्ज की। मीका अमूमन इतने पैसे एक घंटे के शो के लिए चार्ज करते हैं।

 Anant Ambani
Anant Ambani

ईशा की शादी में भी मीका ने किया था परफॉर्म

अंबानी फैमिली में जो भी फक्शंस होते हैं उनमें मीका सिंह अमूमन परफॉर्म करते दिखाई देते हैं। Anant Ambani मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी के वक्त भी मीका ने अपने परफॉर्मेंस से समा बांधा था।

मुंबई में हुआ ग्रेंड सेलिब्रेशन

बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की इंगेजेमेंट (रोका) एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका के साथ राजस्थान में हुआ। राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं। रोका होने के बाद मुकेश अंबानी के घर एंटीला में इसका सेलिब्रेशन रखा गया। Anant Ambani इस सेलिब्रेशन में इंटरटेनमेंट, बिजनेस और राजनीति जगत से कई फेमस हस्तियों ने शिरकत की। फिल्म इंडस्ट्री से सलमान, शाहरुख, रणबीर कपूर- आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, अयान मुखर्जी सहित कई स्टार्स शामिल हुए।

 Anant Ambani
Anant Ambani

कौन हैं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका

Anant Ambani राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के CEO और वाइस चेयरमैन भी हैं।

वीरेन की दो बेटियां राधिका और अंजलि हैं। वहीं, वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला भी एक बिजनेसवुमन हैं और वो एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं। राधिका भी इसी कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं। अंबानी और मर्चेंट परिवार एक-दूसरे के साथ एक खास रिश्ता शेयर करते हैं।

 Anant Ambani
Anant Ambani

राधिका और अनंत दिखे बेहद खुश

Anant Ambani और राधिका मर्चेंट के रोका कार्यक्रम के लिए पहले से ही मंदिर परिसर में पूरी तैयारियां की गई थी. इसे आकर्षक तरीके से सजाया गया था और अगली तस्वीर में जहां अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली राधिका मर्चेंट हाथ जोड़े हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं उनके पास खड़े अनंत अंबानी हंसते हुए दिख रहे हैं.

Also read :https://bulandmedia.com/5190/covid-update/

कुछ सालों से एक-दूसरे को जानते हैं दोनों

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं और गुरुवार को आयोजित हुए समारोह से आने वाले महीनों में उनकी शादी की औपचारिक यात्रा शुरू हो गई है. Anant Ambani दोनों परिवारों राधिका और अनंत के लिए सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना की गई. रोका के साथ ही युवा जोड़े ने एक साथ रहने की अपनी यात्रा शुरू कर दी और जल्द ही दोनों सात फेरे ले सकते हैं. हालांकि, शादी की तारीख का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

मंदिर में किया गया जोरदार स्वागत

गुरुवार को राजस्थान के राजसमंद जिले में नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर आयोजित हुए इस कार्य…कार्यक्रम की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं. Anant Ambani इनमें देखने को मिल रहा है कि मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जब मंदिर में पहुंचे तो परंपरागत रूप से उनका शानदार स्वागत किया गया. अनंत के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई

 Anant Ambani
Anant Ambani

अंबानी परिवार श्रीनाथजी का अनन्य भक्त

मुकेश अंबानी और उनका परिवार श्रीनाथजी का अनन्य भक्त है Anant Ambani और वे अपने हर छोटे बड़े कार्य की शुरुआत में ठाकुरजी का आशीर्वाद लेते ही हैं. ऐसे में उनके घर खुशी का अवसर आया तो उन्होंने ठाकुरजी के आशीर्वाद के साथ उनके परिसर में अनंत और राधिका के रोका कार्यक्रम का समारोह रखा. युवा जोड़े ने भगवान श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेकर मंदिर में दिन बिताया और वहां आयोजित पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में हिस्सा लिया

Also read :https://bulandhindustan.com/6810/vande-bharat/

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button