RAIPUR: नए साल से पहले पुलिस की सख्त कार्रवाई
राजधानी में नए साल के जश्न की तैयारियों के साथ ही पुलिस सख्त हो गई है। पहले क्रिसमस फिर नए साल के जश्न में किसी भी तरह की हुड़दंग न हो इसलिए पुलिस ने पुराने अपराधियों, वारंटियों और गुंडा-बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। अभी तक 93 आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
कई जगहों में जहां गुंडा-बदमाशों न चाकू चलाए हैं या तलवार लहराई है उन जगहों पर उनका जुलूस भी निकाला गया है। सबसे ज्यादा उरला-खम्हारडीह से 9-9 लोगों पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने साफ कर दिया है कि किसी भी थाना क्षेत्र में गुंड़ा-बदमाशों का आतंक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी पुलिस अफसर इस तरह की कार्रवाई करने में कोताही बरतेगा तो उसे भी नोटिस जारी की जाएगी।
शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाली थाने से 1, गोलबाजार से 2, मौदहापारा से 1, गंज से 5, सिविललाइन से 5, देवेंद्रनगर से 2, सरस्वती नगर से 4, आमानाका से 5, कबीर नगर से 3, डीडी नगर से 3, पुरानी बस्ती से 7, टिकरापारा से 1, मुजगहन से 3, राजेन्द्र नगर से 7, उरला से 9, खमतराई से 7, गुढ़ियारी से 1, धरसींवा से 2, अभनपुर से 2, गोबरा नवापारा से 2, आरंग से 2, खरोरा से 4, तेलीबांधा से 6 और खम्हारडीह से 9 लोगों पर कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बदमाशों पर कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार-रविवार की कार्रवाई के बाद अब तक 196 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।