खेल
अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम सीजन 9 ट्रॉफी पर कब्जा
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को हाल ही में प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर का हौसला बढ़ाते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान अभिषेक के साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आए। दरअसल प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का फिनाले था, जिसमें कपल अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचा था। हालांकि उनकी टीम ने इस 9वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
अभिषेक ने भरे स्टेडियम में ऐश्वर्या-आराध्या को लगाया गले
टीम की जीत की खुशी में अभिषेक खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भरे स्टेडियम में पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को गले लगा लिया। इसके साथ ही उन्होंने खूब डांस भी किया। इस खास मौके की कुछ शानदार तस्वीरों को अभिषेक और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।