खेल

T20 World Cup : फाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत

T20 World Cup के सेमीफाइनल में भारत, जानें फाइनल में एंट्री पाने के लिए किससे होगी टक्कर?

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर संडे सुपर ही साबित हुआ। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले ही टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने की खुशखबरी मिल गई। दिन के पहले मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को बड़े उलटफेर में हरा दिया। इस उलटफेर का नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेले बिना ही अंतिम-4 में पहुंच गई। ग्रुप-2 में भारत पहले सेमीफाइनल में पहुंचा। इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

Super Sunday proved to be super in the T20 World Cup 2022. Even before the match against Zimbabwe, Team India got the good news of reaching the semi-finals. In the first match of the day, the Netherlands defeated South Africa in a big upset. The result of this reversal was that the Indian team reached the last-4 without playing their last match against Zimbabwe. India reached the first semi-final in Group 2. Earlier, New Zealand and England had reached the semi-finals from Group 1.

टीम इंडिया भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हो। लेकिन, उसके पास ग्रुप 2 में टॉप पर पहुंचने का मौका है। अगर भारत सुपर-12 राउंड के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हरा देता है तो उसके 5 मैचों में 8 अंक हो जाएंगे और ग्रुप-2 में भारतीय टीम टॉप पर होगी।

Team India may have reached the semi-finals. But, he has a chance to reach the top of Group 2. If India beats Zimbabwe in the last match of the Super-12 round, then it will have 8 points from 5 matches and the Indian team will be on top in Group 2.

वहीं अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे से हार जाती है तो उसके पांच मैचों में सिर्फ 6 अंक होंगे और उसका नेट रन रेट भी नीचे आ जाएगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को उसके आखिरी मैच में हरा देती है तो उसके भी 5 मैचों में भारत के बराबर 6 अंक हो जाएंगे. लेकिन, बेहतर रन रेट की वजह से पाकिस्तान की टीम ग्रुप में टॉप पर रहेगी। पाकिस्तान का नेट रन रेट फिलहाल 1.117 है जबकि भारत का नेट रन रेट 0.730 है।

On the other hand, if Team India loses to Zimbabwe, then it will have only 6 points in five matches and its net run rate will also come down. In such a situation, if Pakistan’s team defeats Bangladesh in its last match, then it will also have 6 points equal to India in 5 matches. But, due to better run rate, Pakistan team will remain on top of the group. Pakistan’s net run rate is currently 1.117 while India’s net run rate is 0.730.

भारत किससे खेल सकता है सेमीफाइनल? ( With whom can India play the semi-finals? )

टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है, लेकिन फाइनल में प्रवेश पाने के लिए वह किससे मुकाबला करेगी? भारतीय फैन्स के लिए ये जानना जरूरी है तो चलिए मैं आपको इसके बारे में बताता हूं. अगर भारत जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप-2 में शीर्ष पर बना रहता है तो सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से होगा। यह दूसरा सेमीफाइनल होगा और यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं अगर भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा तो सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-1 की नंबर-1 टीम से होगा। 9 नवंबर को सिडनी में न्यूजीलैंड में होगा.

Team India has reached the semi-finals, but who will it compete against to get into the final? It is important for Indian fans to know, so let me tell you about it. If India stays on top of Group-2 after beating Zimbabwe, they will face second-placed England in Group-1 in the semi-finals. This will be the second semi-final and the match will be played in Adelaide on November 10. On the other hand, if India finished second in their group, then in the semi-finals, they will face the number-1 team of Group-1. Will be in New Zealand on 9 November in Sydney.

पाकिस्तान को भी दक्षिण अफ्रीका की हार से फायदा ( Pakistan also benefited from the defeat of South Africa )

दक्षिण अफ्रीकी टीम की हार से न सिर्फ भारत को फायदा हुआ है, बल्कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना भी आसान हो गया है. अब अंतिम-4 में जगह बनाना पाकिस्तान के ही हाथ में है. अगर वह बांग्लादेश को हरा देती है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।

India has not only benefited from the defeat of the South African team, but it has also become easier for Pakistan to reach the semi-finals. Now making a place in the last-4 is in the hands of Pakistan. If she beats Bangladesh, her place in the semi-finals will be confirmed.

Buland Hindustan

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुप्त नवरात्रि पूजा विधि Avatars of lord shiva Stationery essential that every student must have MAANG TIKKA Benefits of curd गणेश जी को अर्पित करे ये चीज़ Most Mysterious Places In India 10 Greatest Lamborghini cars ever made शुक्रवार के दिन करे यह 10 उपाय 10 unusual fruits